Anniversary video editing | Anniversary video kinemaster

हेलो दोस्तों इस वीडियो एडिटिंग पोस्ट में आपका स्वागत है।इस पोस्ट में मैं आपको अपनी या किसी की भी फोटो से बर्थडे वीडियो बनाना सिखाऊंगा।इस बर्थडे टेंप्लेट मैं खुद की या किसी और की फोटो के द्वारा एक अच्छा बर्थडे वीडियो क्रिएट कर सकते हो।
चलो शुरू करते हैं इस बर्थडे टेंप्लेट के द्वारा आप किस प्रकार एक अच्छा सा वीडियो क्रिएट कर सकते हो इसके लिए सबसे पहले आपके पास काइनमास्टर एप्प डाउनलोड होना चाहिए। अगर काइनमास्टर नहीं है तो प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए।
इसमें अपना वीडियो कैसे क्रिएट करना है, चलो बताते हैं सबसे पहले आपको काइनमास्टरऐप को ओपन कर लेना है और वहां से क्रिएट न्यू पर ओके करके 16:9 का रेश्यो सेलेक्ट कर लेना। इसके बाद मीडिया वाले ऑप्शन पर ओके करना है वहां पर ओके करने के बाद इमेज एसिस्ट वाला ऑप्शन पर ओके करना और वहां से बैकग्राउंड में ब्लैक स्क्रीन रख लेना है।
इतना कर लेने के बाद अभी इसकी लेंथ (लम्बाई )को सेट कर लेना है लेंथ टेंप्लेट वीडियो के हिसाब से रखना है। यह सब करने के बाद अब लेयर वाले ऑप्शन पर ओके करना है अब वहां से मीडिया का ऑप्शन दिखेगा उस पर ओके करना है इस पर ओके करते ही फोन की गैलरी खुल जाएगी अब वहां से आपको मेरा बनाया बर्थडे टेंप्लेट वीडियो ले लेना है जो आपने डाउनलोड कर रखा है।
अगर नहीं कर रखा है तो Aao samjhte hai यूट्यूब चैनल पर इसकी लिंक इस वीडियो टेम्पलेट के डिस्क्रिप्शन में दे रखी है वहा से डाउनलोड कर लेना है।
वीडियो टेम्पलेट गैलरी मे से ले लेने के बाद आपको इस वीडियो टेंप्लेट को पूरा स्क्रीन पर सेट करना है इसलिए आपको स्प्लिट वाले ऑप्शन पर ओके करके पूरा साइज स्क्रीन पर सेट कर लेना। इतना कर लेने के बाद फिर से इस वीडियो टेंप्लेट की लेयर पर ओके करना है अब राइट साइड में कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे वहां से क्रोमा की को अनेबल कर लेना इतना करते ही वीडियो टेंप्लेट का ग्रीन स्क्रीन बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा।
यह करने के बाद अब आपको इन सभी फ्रेम में फोटो एडजस्ट करना है।इसके लिए आपको वापस लेयर वाले ऑप्शन पर जाकर मीडिया वाले ऑप्शन पर जाकर गैलरी में से फोटो सेलेक्ट कर लेनी है। फोटो की लेयर की लम्बाई को वीडियो टेंप्लेट के की लेयर के बराबर कर लेना है।अब फोटो को फ्रेम की साइज के हिसाब से क्रॉप करना है इसके लिए वापस फोटो वाली लेयर पे ओके करना है ये करते ही राइट में आपको क्रॉपिंग का ऑप्शन दिख जाएगा वहां से कर लेना।
अब यह करने के बाद फोटो को पूरा सही से किसी एक फ्रेम के ऊपर ले जाकर एडजस्ट कर देना है फिर वापस फोटो वाली लेयर पर ओके करना है और फिर लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर कॉर्नर में थ्री डॉट दिखाई देंगे वहां पर ओके करना है इतना करते कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जहां से सेंड टू बैक देना है इतना करते ही वह फोटो फ्रेम के पीछे एडजस्ट हो जाएगी।
अब इसी प्रकार अलग अलग फोटो लेकर सभी फ्रेम पर सेट कर लेनी है। सभी फ्रेम में फोटो सेट कर लेने के बाद अब राइट साइड में गोल सर्कल मैं ऑडियो वाले ऑप्शन पर ओके करना है ओके करते हैं फोन गैलरी खुल जाएगी वहां से कोई भी अपने हिसाब से सॉन्ग चूज कर लेना है और सॉन्ग वाले लेयर की लेंथ वीडियो टेंप्लेट के बराबर कर लेना।
इतना सब कुछ काम कर लेने के बाद अब बारी आती है वीडियो को एक्सपोर्ट करने की इसके लिए अब आपको राइट साइड में सबसे ऊपर तीर का निशान है उस पर ओके करना है उस पर ओके करते ही सेव अस का ऑप्शन आएगा वहां से आपको अपने वीडियो का रिज्यूलेशन सेट करके सेव अस वीडियो कर लेना इतना करते वीडियो एक्सपोर्ट हो जाएगा और आपके गैलरी में सेव हो जाएगा।
इस प्रकार दोस्तों आप अलग-अलग बर्थडे, एनिवर्सरी टेम्पलेट के द्वारा इस वेबसाइट पर हमारी पोस्ट के द्वारा वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। आशा है कि हमारा यह एडिटिंग ट्यूटोरियल आपको बहुत ही अच्छा लगा होगा अगर अच्छा लगा तो लाइक और शेयर जरूर करना।
Comments
Post a Comment