Anniversary video editing | Anniversary video kinemaster

आज है राखी का त्यौहार चारो और खुशियों की बहार,
भाई और बहन का प्यार ही है ,सबसे कीमती उपहार।
बहन का प्यार ही होता है ,भाई के लिए सबसे बड़ी दुआ
भाई व बहन का अटूट ये रिश्ता,कभी कमजोर नही हुआ
तू है मेरा सबसे प्यारा भया, हूँ मैं तेरी प्यारी बहना,
हर पल मुसीबत मे साथ मेरे रहना बस इतना कहना।
आज है दिन राखी का सबसे प्यारा,
भाई बहन का रिश्ता है सबसे न्यारा।
आई है राखी भाई और बहन का दिन है ये खास,
बहना को मिले खुशियाँ अपार हो ना कभी उदास।
रक्षाबंधन का आज है त्यौहार, बहना के लिए है ये खास
भाई -बहन का पवित्र रिश्ता, चारो तरफ छाई है उल्लास।
भाई की कलाई पर बहना बाँधती है जब राखी,
भाई बस चाहता उसके चेहरे पे हरपल खुशी।
बहना तेरी जिंदगी मे खुशियाँ ही खुशियाँ हो,
कितनी भी आ जाए मुश्किले मै रहूँगा तेरे साथ।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाए।
मेरे प्यारे भाई राखी के दिन यही दुआ भगवान से
की मेरे भाई को दुनिया की हर खुशी नसीब हो
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें।
बाँधती हूँ राखी जब भी भाई की कलाई पर,
बस मांगती हूँ भगवान से भाई के लिए हर खुशी
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाए।
राखी के दिन क्या दे बहना को गिफ्ट -
मोबाइल
गेडजेस्ट
मेकअप किट
इयरबड्स
स्मार्ट वॉच
इसके अलावा और भी बहुत गिफ्ट है जो आप दे सकते है।
Comments
Post a Comment