Anniversary video editing | Anniversary video kinemaster

HORROR STORY
एक समय की बात है एक भूतिया जादुई जंगल था उसमें से चार मित्र जा रहे थे काफी रात हो चुकी थी जंगल बड़ा डरावना था उन चारों को बहुत डर लग रहा था डर के मारे पसीना हो रहा था.
अब वह करें तो क्या करें उनके पास उस जंगल निकलने का कोई दूसरा चारा नहीं था डर के मारे उन्हें पसीना हो रहा था पूरा बदन पसीने से भी चुका था चलते चलते उनको नकारात्मक ऊर्जा का एहसास हो रहा था इसी वजह से उन्हें और भी ज्यादा डर लगने लगा उसे तरह से जंगल से काफी आगे चलने पर उन्हें कुछ अजीब आवाज़ सुनाई देने लगी अब उनका डर और भी ज्यादा बढ़ गया उन्हें लग रहा है यहां कोई भूत प्रेत का साया है,
चारों मित्र जल्दी-जल्दी आगे बढ़ने लगे उसे भूतिया जंगल में उन्हें एक बड़ा सा महल दिखाई दिया महल बहुत सुंदर था चारों मित्रों ने सोचा की रात भर के लिए उसे महल में वह विश्राम करेंगे इसलिए चारों मित्र उसे महल में जाने की योजना बनाते हैं,
चारों मित्र महल की तरफ बढ़ते हैं जैसे ही वह महल में पहुंचते हैं, उनकी मेहमान नवाजी की जाती है, उनके रहने खाने पीने की अच्छी व्यवस्था की जाती है जब वह विश्राम करने के लिए अपने-अपने कक्ष में जाते है,
सभी मित्र जाकर अपने-अपने कक्ष में विश्राम करते हैं लेकिन कुछ समय पश्चात विश्राम करने पर उन्हें कुछ अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देने लगती है उन्हें ऐसा एहसास होता है कि इस महल में भूतिया साया है उन्हें यह जैसे ही डर महसूस हुआ वहां से वे भागने की कोशिश करते हैं लेकिन अचानक महल की लिए लाइटें चली जाती हैं,और महल के सभी दरवाजे अपना आप बंद हो जाते है वहां से भागने का रास्ता नहीं था
चारों मित्र किसी ने किसी तरीके से वहां से वह भगाना चाहते थे लेकिन उनके पास भगाने का कोई रास्ता भी नहीं बचा तभी अचानक एक मित्र के पास एक जादुई ताबीज था उसने अपने बैग में से एक ताबीज निकाला जो उसको एक तांत्रिक ने दिया था उसे तांत्रिक ने उसको बोला की जब भी कोई नकारात्मक ताकत तुम्हारे सामने आ जाए तो इस ताबीज को बाहर निकाल कर उस प्रेत के ऊपर फेंक देना ताबीज उसे प्रेत के गले में चले जाने पर वह प्रेत जलकर भस्म हो जाएगा जैसे ही यह बात उसको याद आती है तो उसे एक मित्र ने ऐसे ही किया उसने तबीयत को बाहर निकाला और उसे प्रेत के गले में डाल दिया इससे वह प्रेत वही जलकर राख हो गया.
इस तरीके से चारों मित्र उसे प्रेत के साए से बच गए और सुबह होने पर शीघ्र वो जंगल से बाहर निकल गए इस तरीके से उस उसे ताबीज से उनको जंगल से बहार आने से में मदद मिली। तो दोस्तों यह रोचक भूतिया कहानी थी जो चार मित्र और ताबीज से जुड़ी कोई कहानी है अगर दोस्तों आपको इस तरह की और भी कहानी पढ़नी है तो आप हमारे ब्लॉक पोस्ट पर जरुर विजिट करें धन्यवाद दोस्तों।
Comments
Post a Comment