Anniversary video editing | Anniversary video kinemaster

एक दिन मोहन बहुत उदास घर पर बैठा था। तभी उसका एक दोस्त घर पर उससे मिलने आया। उसके दोस्त ने मोहन को उदास देखकर पूछा कि तुम इतना उदास क्यों बैठे हो सब ठीक तो है ना तभी मोहन ने जवाब दिया नहीं दोस्त मेरे बच्चों की फीस भरनी है स्कूल से टीचर के बहुत बार फोन आ चुके हैं। मेरे महीने की पगार भी बन गई लेकिन मेरे सेठ ने अभी तक मुझे पगार नहीं दी है। जबकि मैंने सेठ को बहुत बार बोल दिया बच्चों की फीस भरनी है। काफी बार बोलने के बाद भी सेठ लापरवाह है अभी तक मुझे एक रुपया तक नहीं दिया। सेठ की दुकान बहुत अच्छी चलती है पैसे भी खूब आते हैं।
मोहन के दोस्त ने सारी बात जानकर मोहन से कहा तुम चिंता मत करो मैं सेठ को अच्छा सबक सिखाऊंगा ताकि आगे से किसी के साथ ऐसा नहीं करेगा। मोहन ने अपने दोस्त से कहा मेरे पास कुछ पैसे हैं और मेरा एक दोस्त है जो अच्छे पैसे वाला है जो शहर मे अच्छे पैसे कमाता है वहां उसका खुद का बिजनेस है। मै और मेरा दोस्त मिलकर एक उसके बगल में ही दुकान खोलेंगे और दुकान में मिलने वाली हर वस्तु सेठ से सस्ते मे ही देंगे भले ही हमें मुनाफा बिलकुल ना हो। मोहन व उसके दोस्त ने मिलकर दुकान खोल दी। अब उस दुकान में सेठ से सस्ता सामान मिलने से काफी ग्राहक उनसे जुड़ते गए धीरे-धीरे सेठ के दुकान से बिक्री कम हो गई।
सेठ कभी किसी को उदार सामान नहीं देता था। क्योंकि यहां पूरे गांव में आसपास कोई भी दुकान नहीं थी। सेठ को पता था लोगों को सामान तो यहां से लेना ही पड़ेगा चाहे कैसे भी पैसे उधार लाकर ले जाए ।लोगों को मजबूर होकर सेठ की दुकान से सामान लेना पड़ता था चाहे सेठ मनचाही रेट लगाए। धीरे-धीरे समय के साथ-साथ सेठ की दुकान बिल्कुल कम चलने लगी। अब सेठ को पहले जैसा मुनाफा नहीं रहा और दुकान पर एक स्टाफ भी बड़ी मुश्किल से रख पा रहा था। अब सेठ की दुकान पर खाली मोहन ही था।मोहन के अलावा दो और थे उनको सेठ ने निकाल दिया क्योंकि इतने पैसे उनको देने के लिए अब बचते नहीं दुकान बिल्कुल कम चलने लगी। अब मोहन के दोस्त ने मोहन से कहा अब तुम वहां से नौकरी छोड़ दो अब सेठ को पता चलेगी तुम्हारी अहमियत कितनी है।
मोहन ने वैसा ही किया सेठ की स्थिति ऐसी हो गई उसको अपने खुद की पत्नी को दुकान पर रखना पड़ा लेकिन उन दोनों से दुकान नहीं चल पा रही थी। पत्नी घर का काम करे या दुकान का वह दुकान मे मोहन की तरह काम नहीं कर पा रही थी। सेठ को मोहन की अहमियत नजर आई उसको बहुत पछतावा हुआ। एक दिन शाम के समय वह सेठ पैसे लेकर मोहन के घर आया और बोला यह लो तुम्हारे पहले की पगार। मोहन को पगार देने के बाद सेठ ने मोहन से विनम्र निवेदन किया और बोला तुम वापस मेरी दुकान पर चलो आगे से मैं कभी तुम्हारी पगार नहीं रखूंगा समय पर दे दूंगा।
मोहन वापस सेठ की दुकान पर चला गया और अब हर महीने टाइम पर मोहन को पगार मिल जाती थी। कुछ दिनों बाद में मोहन के दोस्त ने वह दुकान वापस हटा ली यह दुकान तो सिर्फ सेठ को सबक सिखाने के लिए खोली थी। अब सेठ लोगों को उधार सामान भी दे देता था और नहीं मनचाही रेट लगता था । उसे मालूम हो गया कि बुरा काम का नतीजा बुरा ही होता है।
Comments
Post a Comment